
कोरबा । सुख-समृद्धि और केवल धनार्जन के अभिलाषियो की एक और जहां लंबी कतारें बढ़ती ही जा रही हैं, ऐसे में जग कल्याण की अभिलाषा लिये देश के विभिन्न लब्धख्याति देवालयों में दर्शनार्थियों की भी भीड़ बढ़ रही हैं। वही ईश्वर के प्रति अगाध आस्था रखने वालो में सम्मिलित कोरबा के लब्धख्याति पार्षद दंपत्ति विकास आरती अग्रवाल ने चारो धाम की यात्रा में निकल आज उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक स्थल पहुंच माथा टेका और कोरबावासियों की सुख-शांति और समृद्धि की लालसा प्रकट की।
बता दे की भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल सपत्नीक इन दिनों चारधाम की यात्रा पर निकले हुए हैं। वे उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक स्थल पहुंचकर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पार्षद दंपत्ति यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ की यात्रा कर रहे हैं। विकास अग्रवाल ने बताया कि चारधाम यात्रा भारत दर्शन का महत्वपूर्ण पड़ाव है और चारधाम की यात्रा से आत्मा तृप्त हो मन में शांति की प्राप्ति हुई। चारधाम यात्रा पर निकले विकास आरती अग्रवाल ने चारधाम यात्रा के तहत विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर समृद्ध कोरबा, खुशहाल कोरबा के लिए प्रार्थना की, साथ ही जिलेवासियों के सुख-समृद्धि के लिए भी भगवान से प्रार्थना करी।