मणिपुर। चुराचांदपुर जिले में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब एक बजकर 55 मिनट पर मीडियम रेंज का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई सतह से 40 किलोमीटर थी, जिसकी वजह से इसका असर पूरे पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों, म्यांमार और बांग्लादेश में महसूस किया गया.
पिछले सप्ताह गुरुवार और शुक्रवार की रात के दरम्यान नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप की वजह से लोग आधी रात को आधी नींद से उठकर ही घरों से भागने लगे और दहशत फैल गई। भूकंप की जानकारी, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी। नेपाल के भूकंप की जानकारी देते हुए, एनसीएस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘शुक्रवार तड़के नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।’ एनसीएस के अनुसार, भूकंप नेपाल में 01:33 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।