CG News:डीएमएफ घोटाले के मामले में कोरबा जनपद पंचायत के 4 पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) की जमानत खारिज कर दी गई है। ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने जमानत आवेदन को निरस्त करते हुए कहा कि जांच अभी जारी है और आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

आरोपी अधिकारियों के नाम:

  • भरोसाराम ठाकुर, पूर्व नोडल अधिकारी डीएमएफटी
  • भूनेश्वर सिंह राज, पूर्व जनपद सीईओ
  • राधेश्याम मिर्झा, पूर्व जनपद सीईओ
  • वीरेंद्र कुमार राठौर, पूर्व जनपद सीईओ

ईओडब्ल्यू की जांच में क्या सामने आया?

ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने डीएमएफ फंड के कार्यों में अनियमितता की और निविदा आवंटन में भुगतान स्वीकृति के बदले अवैध रूप से कमीशन लिया। जांच में अब तक 90 करोड़ 48 लाख रुपये से ज्यादा के घोटाले का पता चला है।

अदालत का फैसला

विशेष न्यायाधीश ने ईओडब्ल्यू की दलीलों को स्वीकार करते हुए जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया। अदालत ने कहा कि जांच अभी जारी है और आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए जमानत देना उचित नहीं होगा ।