बलरामपुर। जिले के बलंगी अंतरराज्यीय बैरियर पर तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा गाडिय़ों की एंट्री के नाम पर खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में सुरक्षा गार्ड कथित तौर पर एक वाहन चालक से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो वाहन चालक द्वारा ही रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिससे जिले में हडक़ंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में नजर आने वाले सुरक्षा गार्ड की पहचान रुस्तम भारती के रूप में हुई है, जिसे आबकारी विभाग द्वारा नियुक्त प्लेसमेंट कंपनी के माध्यम से तैनात किया गया था। गार्ड बलंगी पुलिस चौकी अंतर्गत अंतरराज्यीय बैरियर पर ड्यूटी पर था, जहां वाहनों की चेकिंग कर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने का दायित्व आबकारी विभाग ने सौंपा है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सीमा उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्यप्रदेश से लगी हुई है। अंतरराज्यीय सीमा से होकर शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी की संभावना को देखते हुए जिले में रामानुजगंज, धनवार और बलंगी बैरियर पर आबकारी विभाग द्वारा विशेष चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चेक पोस्ट्स का उद्देश्य अवैध व्यापार पर रोक लगाना है, लेकिन वायरल वीडियो से विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि चेक पोस्ट पर तैनात कर्मी ही रिश्वत लेकर तस्करों को पास होने दे रहे हैं, तो चेक पोस्ट की उपयोगिता ही खत्म हो जाती है।
मामले के सामने आने के बाद आबकारी विभाग एवं जिला प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था। वायरल वीडियो ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चेक पोस्टों की निगरानी और कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की सख्त आवश्यकता है। यदि समय रहते ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो न सिर्फ अवैध तस्करी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विभाग की साख पर भी प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।