मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले में, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव और स्थानीय भाजपा नेता राजेंद्र दास के खिलाफ सडक़ पर अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है, जहां चिरमिरी क्षेत्र में राजेंद्र दास ने एक व्यस्त सडक़ पर लग्जरी कार को बीच में खड़ा कर दिया। कार के बोनट पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। गौरतलब है कि सार्वजनिक सडक़ों पर इस तरह के आयोजनों पर हाई कोर्ट ने सख्त नाराजगी जाहिर की है और कई मामलों में कड़ा रुख अपनाया है। इसके बावजूद, सडक़ पर सेलिब्रेशन का यह सिलसिला जारी है, जिसने कानून के उल्लंघन को उजागर किया है। इस घटना को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता और मंत्री के निज सचिव पर निशाना साधा।