कोरिया बैकुंठपुर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार स्वीप कार्ययोजना के तहत राज्य में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे के उद्देश्य से उच्च शिक्षण संस्थानों में विविध अकादमिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की शुरुआत की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम जिले में दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में विद्यार्थियों के बीच लोकतंत्र की भावना को सशक्त बनाने हेतु परिचर्चा, निबंध लेखन एवं नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
परिचर्चा का विषय है लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति -क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे हैं? निबंध प्रतियोगिता का विषय लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर मीडिया की भूमिका। इसके अलावा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रासंगिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी संस्थान की सहमति से आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले प्रेरक नारे तैयार करने होंगे जैसे कि मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज करवाने हेतु प्रेरक नारा, मतदान करने के लिए प्रेरक नारा, भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान को प्रोत्साहित करने वाले नारे। प्रतिभागियों को अपने नारे को बोलते हुए 15 से 30 सेकंड का वीडियो बनाकर 1 से 15 अक्टूबर के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्मो फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा।