
कोरबा। दीपका खदान क्षेत्र में सोमवार 13 अक्टूबर की सुबह करीब 10.30 बजे दीपका माइंस के 15 नंबर बेल्ट के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति 2 नग लोहे के रोलर को चोरी कर भाग रहे थे। उसी समय ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों की नजर उन पर पड़ी। जवानों ने पीछा करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुख सिंह पिता मदन सिंह सिरकी निवासी , बताया है। वहीं फरार आरोपी का नाम मनहरण सिंह बताया गया है। चोरी गए दोनों रोलर की कीमत 14,000 रुपये बताई गई है। घटना की जानकारी मिलने पर दीपका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।