बाराद्वार। शासकीय कॉलेज नगरदा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एपी गोस्वामी ने किया। उन्होंने कहा जिन विद्यार्थियों का अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वा हैं, वे अपने गांव के बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं।
डॉ. अमित कुमार तिवारी ने युवाओं को निश्चित रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया और साथ ही मतदान का महत्व के बारे में उदाहरण द्वारा समझाए। मतदान करना क्यों जरूरी है उसको विभिन्न भारत में घटित घटना और विभिन्न कहानियों के माध्यम से रोचक पूर्वक विद्यार्थियों को बताएं। इससे विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी मुन्ना सिदार ने सभी नए विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में रोचक घटनाओं के माध्यम से बताया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से अपना जिम्मेदारी निभाई। इसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता गीत, कविता व स्लोगन में गंगा प्रसाद, अनुराग जायसवाल भाषण प्रतियोगिता में गरिमा पटेल, अनुराग जायसवाल चित्रकला में धीरज कुमार, ज्योति केवट, भूमि साहू, प्रीति कुमारी, रंजीत बंजारे, नागेश्वर कुर्रे, रंगोली प्रतियोगिता में संगीता साहू, अंजलि, हुमेश्वरी, ममता कंवर, रिया कंवर, गरिमा पटेल, भूमि साहू, सौम्या देवांगन, निबंध प्रतियोगिता में ममता कंवर, वर्षा राठौर, गौतम, सत्यम सहित अन्य विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी मुन्ना सिदार ने बताया कि सभी अलग-अलग विधाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर के उत्साहित किया जाएगा।
इस मौके पर आशीष दुबे, डॉ. जीवन खूंटे, संतराम पटेल, सुनीता कसेर, कुसमिला कुजूर, मनोज राठौर, विवेक अग्रवाल, दूजे राम चौहान, आनंदकुमार, जयप्रकाश सहित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों में नेहा, निकिता, अनुराग नितेश, नागेश्वर, भूमि, भारती सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।