
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि चार मंजिला केमिकल फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। यह आग बीती रात को लगी थी। हालांकि, इसमें किसी की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। इंदौर महानगरपालिका के फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा के अनुसार, इंदौर के सनवेर रोड पर स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। यह आग बीती रात को लगभग 2:15 बजे लगी थी।