पावर हब में नीचे आया पारा, अब कई जगह अलाव का सहारा

कई जगह सामाजिक संगठनों ने की व्यवस्था
कोरबा। पावर सिटी कोरबा और इसके आसपास ठंड के मौसम में तापमान का पारा पिछले दो दिन से और नीचे आ गया है। इसे दिन और रात दोनों में साफतौर पर महसूस किया जा रहा है। इसलिए विभिन्न स्थानों पर अलाव का सहारा लेने के लिए लोग आगे आए हैं। फिलहाल सामाजिक संगठनों ने इसकी व्यवस्था की है।
कोरबा की स्लम इलाकों में अलाव की प्रारंभिक व्यवस्था हालिया मौसम को देखते हुए अलाव का इंतजाम किया गया है ताकि खासतौर पर रात में लोगों को राहत मिले। व्यस्त क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने अपने संसाधन इस मामले में लगाए हैं। बुधवारी, खरमोरा, दादर, सीतामणी, कलमीडुग्गू और बैगिनडभार जैसे क्षेत्रों में अलाव तापते हुए लोगों को देखा जा रहा है। लोगों ने कहा कि जिस कदर ठंडी के तेवर बढ़े हैं उसमें उपेक्षा करना लापरवाही हो सकता है और फिर इसके खतरे भी सामने आ सकते हैं।
वहीं बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र में अलाव का इंतजाम करने के लिए पार्षद अश्वनी मिश्रा ने नगर पालिका सीएमओ से पत्राचार किया है। उन्होंने कहा कि मौसम जिस तरह से बदला है ऐसे में नागरिकों की परेशानी को देखते हुए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। कटघोरा और छुरीकला क्षेत्रों में कुछ समाजों की ओर से अपने सरोकार का प्रदर्शन इस मसले को लेकर किया गया। उनका कहना है कि हर चीज के लिए सरकारी सिस्टम की तरफ निगाहें ताकना उचित नहीं।

RO No. 13467/9