कोरबा। कोरबा जिले में नगर पालिका परिषद दीपिका के एक पार्षद ने इस्तीफा दे दिया है ।कोल सेक्टर में नौकरी लगने पर यह निर्णय लिया गया है। इस्तीफा पर नगरी निकाय विभाग कार्यवाही करते हुए इसकी जानकारी राज्य शासन को भेजेगा। नियमों के अंतर्गत ऐसे मामलों में 6 महीने के भीतर उपचुनाव करने के प्रावधान है।
इस्तीफा देने वाले पार्षद का नाम गुलशन ध्रुव बताया गया है जो नीचे चुनाव में नगर पालिका परिषद दीपिका के वार्ड संख्या 15 से निर्वाचित हुआ था। भारतीय जनता पार्टी ने उसे अपना उम्मीदवार बनाया था । किसी भी चुनाव में उसकी यह पहले जीत थी। चुनाव के दौरान गुलशन ध्रुव के द्वारा भाजपा संगठन को इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी उसने खनन विभाग में नौकरी के लिए कोई कोशिश भी की है। और आगे आने वाले दिनों में इसके परिणाम भी आ सकते हैं। खबर के अनुसार हाल में ही साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा नतीजा की घोषणा की गई और इसमें गुलशन ध्रुव के चयन की जानकारी दीजिए। नियम के अनुसार राजनीतिक प्रतिनिधित्व करते हुए कोई व्यक्ति सरकारी या पब्लिक सेक्टर की नौकरी नहीं कर सकता। ऐसी स्थिति में को पार्षद पद से इस्तीफा देना जरूरी हो गया। गुलशन ने इसी वजह से वार्ड 15 से पार्षद के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया। जिसे मंजूर कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि नगर पालिका परिषद के द्वारा इस बारे में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी जाएगी । गुलशन ध्रुव के इस्तीफा से खाली पड़े पद की भर्ती के लिए राज्य निर्वाचन विभाग को 6 महीने की भीतर यहां वाय रलेक्शन करना होगा।