
सट्टेबाजी को लेकर विवाद की आशंका
पटियाला, ११ अप्रैल ।
पटियाला रेलवे स्टेशन के नजदीक एक ऑफिस में बैठे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान महिंदर उर्फ मामा उम्र तकरीबन 50 साल निवासी त्रिपड़ी के रूप में हुई है। घटना वीरवार रात 10 बजे के आसपास की है, इसके बाद डीएसपी सिटी सतनाम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मृतक का शव कुर्सी पर ही पड़ा था, जिसके सिर और शरीर में कुल तीन गोलियां लगी हुई थीं। गोली चलाने वाले का नाम हनी बताया जा रहा है, जो मौके से हथियार सहित फरार हो गया। मृतक के पास भी 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर था, लेकिन उसे अपने बचाव का मौका ही नहीं मिला। डीएसपी के अनुसार हमला करने वाला और मृतक दोनों ही ऑफिस में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। यह ऑफिस मृतक का बताया जा रहा है, जहां किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच तकरार हो गई। तकरार के बाद हनी नाम के युवक ने फायरिंग कर दी।
तीन गोलियां लगने की वजह से महिंदर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेने के बाद अस्पताल में भिजवा दिया है। डीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि परिवार के बयानों पर अगली कार्रवाई की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम किया गया बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपित के बीच सट्टेबाजी के एरिया को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।