महंगी बिजली दर के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन

जांजगीर। आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली दर की वृद्धि के विरोध में जिला जांजगीर के कचहरी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नजऱ अंदाज कर रही है छत्तीसगढ़ की जनता अनाप शनाप बिजली के बिलों से त्रस्त हो चुकी है साथ ही नए स्मार्ट मीटर के जरिए सरकार प्राइवेट बिजली कंपनियों से साठगांठ कर मनमाना रुपए उपभोक्ताओं से वसूली कर रही है, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा जनता को हो रही इन परेशानियों पर आज विशाल धरना प्रदर्शन कर एसडीएम जांजगीर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया है।
जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य है, आम जनता को सस्ती बिजली मिलने के बजाय बिजली महँगी करना समझ से परे है। कहा जा रहा है कि वितरण कंपनी को घाटा हो रहा था इस कारण बिजली दर बढ़ाई गयी है।
प्रदेश महिला विंग अध्यक्षा श्रीमती मिथिलेश बघेल ने बताया कि सरकार जानबूझकर गलत डाटा पेश कर रही है सरकार भ्रष्टाचार कर रही है निजी उद्योगपतियों से बिजली खरीदने का और उनको फायदा पहुँचाने की नीति है।सरकार वितरण कंपनी की लागत कम करें। पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारा, उत्पादन हमारा तो रेट ज्यादा क्यों?सरकार लाइन लॉस 15-20त्न बताती है जबकि 3त्न से ज्यादा लाइन लॉस नहीं होता है। वहीं बड़े-बड़े व्यापारियों का, नेताओं का करोड़ों बिजली बिल बकाया है। उनसे वसूली ना कर सरकार गरीब लोगों को परेशान कर रही है। बिल में हर माह ऊर्जा प्रभार के साथ अनेक गैरजरुरी चार्ज लिए जातें हैं।विद्युत कंपनी छत्तीसगढ़ की जनता की जेब काटने का काम कर रही है।
जिला सचिव विनय गुप्ता ने कहा कि आज 4 नवम्बर 2025 को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के जरिये इस बिजली दर वृद्धि का विरोध करती है। पार्टी द्वारा पूर्व में भी 3 जुलाई 2025 को बढ़ी हुई बिजली दरों पर सरकार को ज्ञापन दिया था और धरना प्रदर्शन किया था किन्तु सरकार ने अब तक मांग नहीं मानी इसलिए आम आदमी पार्टी सरकार से पुन: मांग है कि आम जनता के हितों को देखते हुए यह बढ़ी हुई बिजली दर कम करे। यदि सरकार बढ़ी हुई बिजली दर को वापिस नहीं लेती है तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी आम जनता के हितों के लिए इससे भी बड़ा आंदोलन पूरे प्रदेश में करेगी।।
आम आदमी पार्टी जांजगीर जिले के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामों और शहरी क्षेत्रों भारी संख्या में आए लोगों द्वारा बिजली दर वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल होकर घेराव प्रदर्शन में हिस्सा लिया गया जिसमें लोकसभा अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद सांडे, ललित बघेल परदेशी कश्यप, बीना पटेल, फिरतराम मनहर , ऋषि यादव, अविनाश सिंह, प्रेम नारायण पांडे, राजीव केडिया,प्रिंस दिवाकर, मेलाराम, गणेश बिंद, साहेब लाल यादव, डॉ रामराज कुर्रे, रामकृष्ण कश्यप, सतीश राठौर, रहमैया रत्नाकर गणपत महिलांगे, संतोष कुर्रे, राजा कुर्रे, साथी उपस्थित रहे।

RO No. 13467/ 8