
सक्ती। सक्ती रेस्ट हाउस के पास तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे संचालक युगल किशोर राठौर के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की। आरोपी नंदौर खुर्द का रहने वाला है। पुलिस ने मौके से डीजे सामग्री सहित एक पिकअप वाहन जब्त किया। जब्त सामान की कुल कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है।
यह कार्रवाई 4 अप्रैल को की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि युगल किशोर राठौर द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। आसपास के लोगों ने कई बार आवाज कम करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इससे परेशान होकर लोगों ने थाना सक्ती में शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में पाया गया कि पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 11 एई 8683 में 8 नग बॉक्स, म्यूजिक मिक्सर, एक जनरेटर और अन्य डीजे उपकरण लगे थे। डीजे की आवाज तय सीमा से अधिक थी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर की गई। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। आरोपी के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।