
नई दिल्ली। दिल्ली में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों में आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को विकासपुरी में बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत मौजूद रहीं। भाजपा सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत बुजुर्ग 10 लाख रुपए तक का इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं। दिल्ली में पांच लाख रुपए का कवरेज केंद्रीय योजना के तहत और पांच लाख रुपए का अतिरिक्त कवरेज राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के नाम दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। सूचीबद्ध अस्पतालों को उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर कोई इस योजना में पंजीकृत बुजुर्ग को इलाज देने से मना करता है, तो अस्पताल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
भाजपा नेता राजीव बब्बर ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना के अंतर्गत हमारे क्षेत्र में हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान योजना से पंजीकृत बुजुर्गों में कार्ड बांटे गए।