कोरिया बैकुंठपुर। जिले के मार्गदर्शन संस्थान, तलवापारा (बैकुण्ठपुर) के पास आज बड़ी मात्रा में आयुर्वेदिक औषधियों को खुले में जलाए जाने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सम्बंधित विभाग ने खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. एलवीना ग्रेस टोप्पो स्वयं मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि जलाई जा रही औषधियां किसी शासकीय संस्था की नहीं, बल्कि किसी निजी फर्म की थीं। आयुष विभाग की टीम ने घटनास्थल से औषधियों के नमूने एकत्रित किए हैं और उनकी सूची तैयार की जा रही है। अब यह जांच की जा रही है कि संबंधित औषधियां किस कंपनी की हैं और उन्हें इस प्रकार खुले में नष्ट क्यों किया गया। डॉ टोप्पो ने यह भी बताया कि समस्त दवाई दुकानदारों को एक्सपायरी दवाई के सही डिस्पोजल हेतु एसओपी जारी किया जाएगा।