नईदिल्ली, २१ मई ।
भारत-पाक संघर्ष पर भाजपा और कांग्रेस के बीच अपने-अपने नेताओं के बयानों को लेकर वाकयुद्ध और तेज हो गया है। दोनों दलों ने ऑपरेशन सिदूर पर अपने नेताओं की टिप्पणियों को लेकर एक-दूसरे पर तीखे हमले किए और इंटरनेट मीडिया पर मीम्स भी पोस्ट किए।
उन्होंने इशारों में एक-दूसरे पर देश के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप मढ़ा। सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आधुनिक युग का मीर जाफर कहा, जबकि विपक्षी पार्टी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को नए युग का जयचंद बताया। गौरतलब है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने जयशंकर पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले ही आगाह कर दिया था। साथ ही सवाल भी किया था कि भारत ने कितने विमान खो दिए और जयशंकर की चेतावनी के कारण पाकिस्तान में कितने आतंकवादी अपने शिविरों से भाग निकले। राहुल के हमले के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर मीम पोस्ट किया जिसमें राहुल के चेहरे का आधा हिस्सा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के चेहरे के साथ मिलाया गया था और कैप्शन में लिखा था एक ही एजेंडा। कांग्रेस नेता पर पाकिस्तान का नैरेटिव दोहराने का आरोप लगाते हुए मालवीय ने पोस्ट में सवाल किया, राहुल गांधी के लिए अब आगे क्या है। निशान-ए-पाकिस्तान। इस पोस्ट से कांग्रेस भडक़ गई और उसने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख मालवीय ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं। उन्होंने एक और मीम पोस्ट किया, जिसमें राहुल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की पीठ पर खड़े हैं और दीवार के पीछे से भारतीय सेना से पूछ रहे हैं, हमने कितने विमान खो दिए। आसिफ उन्हें ऊंची आवाज में पूछने के लिए उकसा रहे हैं। मालवीय ने अपने पोस्ट में कहा, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है। इसके बजाय, वह बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए – इस सवाल पर डीजीएमओ ब्रीफिंग में पहले ही बताया जा चुका है। मजे की बात यह है कि राहुल ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर बमबारी की तो कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या कितने विमान अपने हैंगर में ही नष्ट हो गए।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए एक मीम पोस्ट किया जिसमें जयशंकर को पाकिस्तान को फोन करते हुए दिखाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनके बगल में खड़े हैं। खेड़ा ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, क्या जयशंकर नए जमाने के जयचंद हैं। तस्वीर में विदेश मंत्री को यह कहते हुए दिखाया गया है – सुरक्षित रहें जनाब, जबकि मोदी उनसे जोर से बोलने के लिए कह रहे हैं।