मुंबई। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम को 2 दिन के अंदर बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए दी गई, जिसके बाद मुंबई समेत कई शहरों में पुलिस अलर्ट हो गई है। महाराष्ट्र प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेने की चेतावनी जारी की है। मुंबई पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें लिखा है कि अगले 2 दिन में बड़ा बम धमाका होने वाला है।