
कोरबा। भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम को लेकर छ ग सर्ब ब्राह्मण कल्याण समाज की बैठक ग्राम -हरदी बाजार में स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल परिसर में संपन्न हुई। जिसमें समाज के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण अध्यक्ष अजय कुमार दुबे, उपाध्यक्ष रेखराम पाण्डेय, व दुश्यंत शर्मा,सचिव दिनेश गुरुद्वान, सहसचिव रमाकांत गुरुद्वान मिडिया प्रभारी विनोद उपाध्याय, प्रदीप पांडेय, दिनेश बाजपेई आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में हरदी बाजार स्थित परशुराम भवन में समाज के सभी विप्र बंधुओं द्वारा भगवान परशुराम जयंती की पूजा अर्चना की जायेगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने अंचल के समाज के सभी सम्मानित विप्र बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है। साथ ही समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को चिन्हित कर,भविष्य में सम्मानित किया जाएगा एवं समाज के उत्थान के लिए मिलजुल कर प्रयास किया जाएगा।