
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
कोरबा। कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में प्रेरणा महिला मंडल द्वारा ड्राइंग कंपटीशन कराया गया। जिसमें 5 से 12 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मैं भागीदारी करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में फर्स्ट अनन्य कुमार, सेकंड रहे जसप्रीत सिंह और अनन्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही । मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकेश झा और राजेश पटेल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। भाजपा नेता विकेश झा ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि कहा कि बच्चों के भीतर छिपी हुई क्रिएटिविटी को बाहर लाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ड्राइंग प्रतियोगिता कराई जा रही है ऐसे आयोजन से बच्चों में जागरूकता आती है। विकेश ने कहा कि हर किसी के भीतर रचनात्मक जैसे गुण मौजूद रहते हैं लेकिन प्रोत्साहन के अभाव में उनका सही तरीके से विकास नहीं हो पाता है । प्रतिस्पर्धा के युग में कई प्रकार की चीजे हमारे सामने आ रही है और इसके लिए जरूरी है कि हम समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करें और बच्चों के कौशल विकास को रेखांकित करते रहे । उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होता है और संकोच समाप्त होता है। राजेश पटेल ने कहा कि ड्राइंग प्रतियोगिता बच्चों को जागरूक करेगी।
प्रतियोगिता में बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। प्रेरणा महिला मंडल की सदस्य निक्की कौर ने बताया कि बच्चों की छुपी हुई पतिभाओ को निखारने के लिए इस प्रतियोगिता को कराया जाता है। साथ ही उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी जाती है। इस क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कौशल दिखाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया । यह प्रतियोगिता प्रेरणा महिला मंडल के सानिध्य मैं की गई। इस मौके पर प्रेरणा महिला की अध्यक्ष उमा कुमारी, मंजू यादव, निक्की कौर, पूनम पुष्पा यादव , राजेश पटेल, गुरदीप सिंह , श्याम यादव आदि उपस्थित रहे।