कोरिया बैकुंठपुर। सर्व अंबेडकर मूल निवासी विचार मंच कोरिया के तत्वावधान में भारतीय संविधान के अमर शिल्पकार, नारी समाज के उध्दारक, भारत में तृतीय धम्म क्रांति के महानायक, बोधिसत्व, भारत रत्न, परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए जिले के ग्राम पंचायत बुढ़ार में बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा का अनावरण करते हुए फूल माला आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई बाबा साहब अमर रहें, भारतीय संविधान जिंदाबाद नारों के गूंज के साथ बैकुंठपुर शहर से होते हुए रैली मंचिय कार्यक्रम बैकुंठपुर प्रेमा बाग में तब्दील हो गई।
प्रेमा बाग प्रांगण में सबसे पहले बाबा साहब जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण पश्चात बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील एवं भारतीय संविधान के प्रस्तावना पाठ का वाचन करते हुए मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बंधुओं का बैच लगाकर स्वागत उद्बोधन के साथ सम्मान किया गया। तत्पश्चात मंच पर विराजमान मंचासीन अतिथियों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा बाबा साहब जी के जयंती पर बतौर उद्बोधन सामाजिक संदेश दिए गए। कार्यकम का सफल संचालन श्रीमती सुमन नायक, संजय कुर्रे ने किया। तथा आभार व्यक्त रविशंकर राजवाड़े ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भैया लाल राजवाड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री,एवं क्षेत्र के विधायक मोहित राम पैकरा अध्यक्ष- जिलापंचायत कोरिया। श्रीमती गायत्री सिंह अध्यक्ष- नगर पंचायत पटना। प्रदीप गुप्ता जिला अध्यक्ष कांग्रेस कोरिया,अशोक जयसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर , शैलेश शिवहरे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर, संगीता राजवाड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती वंदना राजवाड़े , उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया। श्रीमती गीता राजवाड़े , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा कोराम जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्नेह लता उदय जिला पंचायत सदस्य, राजेश साहू जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती सविता सोलंकी पूर्व जनपद सदस्य , मुख़्तार अहमद अहमद , कृष्ण बिहारी जायसवाल , गणेश राजवाड़े जनपद सदस्य, कुलदीप प्रजापति,अनिल खटीक , रविंद्र सिंह , विश्वास भगत ,डी एल भास्कर , बी आर नायक, कृष्णा प्रजापति,अमृतलाल टुंडे, राजेंद्र प्रसाद सोलंकी , दिलराज रवि , अशोक निराला , सुरेश एक्का , गोरेलाल अहिरवार ,अधिवक्ता मलखान , हीरालाल साहू,राजमन रवि , जवाहरलाल राजवाड़े ,श्रीमती बिमला सोनवानी , श्रीमती गंगा राजवाड़े, श्रीमती सावित्री सोनवानी , बाबूलाल रवि , रमेश कुमार रवि, दीपक तिर्की ,धर्मजीत सोनवानी , राजेश कुजूर , लकेश्वर दास , राम नारायण साहू, संतोष मलिक इत्यादि सैकड़ों के तादाद में माताएं बहने युवा पुरुष साथियों की उपस्थिति रही।