
जांजगीर-चांपा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने किसानों के छूटे हुए रकबा, खसरा को शीघ्र जोड़वाने, धान के रखरखाव तथा अवैध धान परिवहन – भंडारण पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में उपार्जित धान के रखरखाव पर विशेष जोर दिया। उन्होंने समितिवार समीक्षा करते हुए समितिवार रकबा समर्पण की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि उडऩदस्ता दल द्वारा जिले में लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने सभी जिला नोडल अधिकारियों को धान के अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। बिर्रा और शिवरीनारायण चेक पोस्ट पर सख्त जांच करने कहा गया है। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे धान खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि किसी पात्र किसान को धान बेचने से किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी समितियां पर्याप्त बारदाना एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो, ताकि खरीदी कार्य सुचारू रहे।
तीन दिवसीय शिविर आयोजित होंगे –
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि ऐसे कृषक जिनका एग्रीस्टैक पोर्टल में कुछ खसरों का पंजीयन छूट गया है उनका 02 से 05 दिसम्बर तक सभी समितियों में विशेष शिविर आयोजित कर शत प्रतिशत एंट्री पूर्ण कराई जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।














