
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी। ग्राम पंचायत पसौरी में राजस्व भूमि पर स्थित पुराने सरकारी तालाब को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। ग्रामवासियों के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा अपने स्वार्थवश जेसीबी मशीन लगाकर तालाब के मेढ़ को तोड़ दिया जिससे लाखों रुपयों की लागत से निर्मित तालाब को भारी क्षति हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और सांसद प्रतिनिधि राजकुमार पुरी ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केल्हारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल जांच और कार्यवाही की मांग की है। राजकुमार पुरी ने ज्ञापन में लेख किया है की तालाब की मेढ़ टूट जाने से विद्यालय परिसर जो समीप स्थित है वहां बड़ा हादसा होने का खतरा बन गया है। तालाब के नष्ट होने से कृषि भूमि में जलभराव की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी जिससे हर वर्ष सैकड़ों किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के ठेकेदार एवं संबंधित विभागीय अधिकारी की यह लापरवाही और मनमानी गांव के हितों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य ना केवल सरकारी संपत्ति की क्षति है बल्कि किसानों और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ भी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब की मरम्मत, ठेकेदार पर कार्यवाही और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। सांसद प्रतिनिधि राजकुमार पूरी ने आग्रह किया है कि गांव की सुरक्षा, किसानों की समृद्धि और छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर प्रशासन तत्काल प्रभाव से ठोस कार्यवाही करे।