सूरजपुर। संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर के द्वारा मौसम खरीफ 2025 पूर्व कृषि कार्य के तैयारी के लिए 29 मई से 12 जून तक राष्ट्रीय अभियान- विकसित कृषि संकल्प अभियान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा। इस दौरान शिविर आयोजित कर कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी गांवों में जाकर किसानों से बातचीत करेंगे और उन्हें नई खेती की तकनीकों और खरीफ फसलों के प्रबंधन की जानकारी देंगे। जिले के विकासखण्ड सूरजपुर, भैयाथान, ओडग़ी, प्रेमनगर, रामानुजनगर एवं प्रतापपुर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के लिए चार्ट रूट निर्धारित किया गया है। इस अभियान के तहत शिविर का आयोजन सूरजपुर विकासखंड में दिनांक 29 मई पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति बसदेई, 29 मई अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति डुमरिया, 30 मई पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति जयनगर, 30 मई अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति सिलफिली, 31 मई पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति मानी, 31 मई अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति कन्दरई, 02 जून पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति लटोरी, 02 जून अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति कल्याणपुर, 03 जून पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति सूरजपुर, 03 जून अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति रामनगर, 04 जून पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति कसलगिरी और 04 जून अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति अजबनगर में आयोजित किया जायेगा।