
कोरबा। मलेशिया के राजधानी क्वालालंपुर में 23 मई 2025 को इंटरनेशनल ग्लोबल संगीत तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें एकलव्य नायर जो कि कक्षा 8 वीं डीपीएस एनटीपीसी का छात्र है ने क्लासिकल खयाल सिंगिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने शहर और देश का नाम रोशन किया। एकलव्य नायर कोरबा के प्रतिष्ठित नागरिक गोपी नायर के पौत्र हैं।