
बैतूल, १० अक्टूबर ।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में कल शाम आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट की घटना के बाद नगर में तनाव फैल गया। बताया गया कि विवाद के बाद कुछ युवकों ने यादव पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, शिशुपाल यादव किसी कार्य से बाइक पर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवकों से विवाद हो गया। कहा जाता है कि इनमें से एक युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और मामला मारपीट में बदल गया।
घटना की खबर फैलते ही नगर में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग दोनों समुदायों से सडक़ों पर उतर आए। गांधी चौक और बस स्टैंड क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी शुरू हो गई। माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।