ओंकारेश्वर । तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भीषण आग लगने की घटना देखने को मिली। जहां गोमुख घाट से ममलेश्वर रोड पर कपिलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित जुगुनू वर्मा, सुरेंद्र मंडलोई, जगदीश महाकाल की दुकानों में आज अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जुगनु वर्मा ने बताया कि मैं कुछ देर पहले दुकान बंद करके घर चला गया था। बाद में पता चला कि मेरी दुकान से चिंगारियां निकल रही हैं। मैं भागकर वापस आया तो देखा कि दुकान में आग भयंकर रूप से जल रही थी। मैंने दुकान में अभी नया माल खरीदा था, जिसमें मैं पीतल के शिवलिंग, जलधारी, पत्थर के नर्मदेश्वर शिवलिंग, रुद्राक्ष की माला, धार्मिक वस्तुएं व अन्य सामग्री, खिलौने आदि का व्यापार करता हूं।