
प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
बांकीमोंगरा। आबादी वाले क्षेत्रों में जहां-तहां और बिना अनुमति के राखड़ डंप करने को लेकर बांकीमोंगरा क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। इसे लेकर पार्षद और वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया है। इसी तरह शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग बड़ी संया में विभिन्न समस्याओं से जनदर्शन में अवगत कराया है। कलेक्टर ने लोगों को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।
सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में बांकीमोंगरा क्षेत्र के भाजपा व निर्दलीय पार्षद पहुंचे। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि बांकीमोंगरा क्षेत्र में जहां-तहां राखड़ फेंका जा रहा है। इससे क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। जिन स्थानों पर राखड़ फेंका गया है। वहां सरकारी स्कूल संचालित हैं। स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। इससे स्कूली बच्चों और मरीजों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पडऩे का खतरा बढ़ गया है। आंधी और बारिश का सीजन चल रहा है। हल्की हवा चलने से राखड़ के गुबार उडक़र आसपास क्षेत्र में फैल रही है और इससे क्षेत्र का पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। आबादी वाले क्षेत्र में राखड़ से लदी भारी वाहन दौड़ रही है। इससे एक दुर्घटना की आशंका बनी है, तो दूसरी तरफ भारी वाहनों के दबाव से सडक़ बदहाल हो रही है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोग राखड़ की समस्या की शिकायत लेकर जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रहे हैं। इसे लेकर पार्षदों ने कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिए दिव्या, दिलीप कुर्रे, प्रमोद कुमार, राकेश पटेल, श्रवण यादव, हेम सिंह, विनोद कुमार, नरेश सहित अन्य पार्षद व वार्डवासी मौजूद थे।