कोरिया बैकुंठपुर। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्टरेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं और जनहितकारी कार्यक्रमों का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक समय पर और गुणवत्तापूर्वक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र व प्रभावी निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने सभी विभागों को ‘धरती आबा’ अभियान के तहत 15 जून से प्रारंभ होने वाले शिविरों की तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अभियान में जिले के 154 चयनित ग्रामों को शामिल किया गया है। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इस वर्ष भी बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे रिक्त भूमियों का चिन्हांकन समय रहते कर लें। आवा पानी झोंकी अभियान के तहत किसानों को खेती में 5 प्रतिशत मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मॉडल के तहत खेत की 5 प्रतिशत भूमि में सीढ़ीनुमा गड्ढा बनाकर वर्षा जल को संरक्षित किया जाएगा, जिससे भूजल स्तर बढ़ेगा और फसल की उत्पादकता में वृद्धि होगी। रेत परिवहन करने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुविधा दी जाएगी, वहीं अवैध रेत परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी एसडीएम और तहसीलदारों को पात्र हितग्राहियों के स्वामित्व पत्र देने से पूर्व परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने राजस्व संबंधित कार्य जैसे नामांतरण, बटवारा, नक्शा आदि का समयबद्ध समाधान करने की बात कही। इसके साथ ही सभी विभागों से बकाया बिजली बिल की राशि तत्काल जमा करने को कहा है। पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए कि आवारा और घुमंतू मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर शीघ्र शिफ्ट किया जाए। आयोजित जनदर्शन में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने स्वयं संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, डी.डी. मंडावी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।