
नई दिल्ली । विश्व मौसम संगठन ने वैश्विक तापमान को लेकर एक नई रिपोर्ट पेश की है, जिसके मुताबिक साल 2025 से लेकर 2029 के बीच पृथ्वी का औसतन तापमान औद्योगिक युग से पहले (1850-1900) के मुकाबले 1.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने की 70 प्रतिशत संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच सालों से से कोई एक साल 2024 से भी ज्यादा गर्म होने की 80 प्रतिशत संभावना जताई गई है। 2024 अब तक का सबसे गर्म साल रहा है। धरती के तापमान में लगातार वृद्धि होती जा रही है। ङ्खरूह्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में वैश्विक औसत तापमान 1850-1900 के आधार स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। 2015 में पेरिस जलवायु सम्मेलन में देशों ने वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने का रक्ष्य रखा था, ताकि जलवायु परिवर्तन के सबसे खतरनाक प्रभावों से बचा जा सके।