
कोयलांचल गेवरा दीपिका में लोग हो रहे परेशान
कोरबा। रसोई गैस की उपलब्धता जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आसान है लेकिन कोयला आंचल गेवरा दीपिका मैं रसोई गैस के लिए लोगों को बेहद मारामारी करनी पड़ रही है। स्थिति इस प्रकार की है कि दो-दो महीने पहले गैस बुकिंग करने के बावजूद उपभोक्ताओं को गैस डिलीवरी नहीं की जा रही है। जबकि सूचनाओं इस प्रकार की भी मिल रही है कि पिछले दरवाजे से लोगों को 1200 रुपए में यह सेवा प्राप्त हो रही है।
गेवरा दीपिका क्षेत्र के लिए रसोई गैस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी गेवरा कंज्यूमर कोऑपरेटिव सोसाइटी को दी गई है। वहां नई समिति का गठन करने के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। गैस डिलीवरी मैं आ रही परेशानी को लेकर एक कारण चुनाव को भी बताया जा रहा है और दूसरी वजह यह बताई जा रही है कि तकनीकी कारणों से बॉटलिंग प्लांट से गैस सिलेंडर की आपूर्ति इस इलाके में नहीं हो रही है। यहां पर स्टॉक भी नहीं है और ऐसे में बुकिंग करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
अनेक उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्होंने अप्रैल और उससे पहले भी रसोई गैस की बुकिंग कराई थी लेकिन मई का दूसरा पखवाड़ा शुरू होने पर भी गैस की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी है। उपभोक्ता बार-बार चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। उन्हें हर बार गैस एजेंसी से यही जवाब मिलता है कि लोड ही नहीं आया है तो डिलीवरी कैसे करें। दूसरी तरफ उपभोक्ताओं का ऐसा भी कहना है कि बैक डोर से बहुत सारे लोगों को बिना किसी बुकिंग के 1200 रुपए में गैस मुहैया कराई जा रही है। यह बात सही है कि कॉल फील्ड में कोयला बढिय़ा आसानी से उपलब्ध है और लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन प्रदूषण और जन स्वास्थ्य संबंधी कारण के चलते लोग इससे बच रहे हैं । असली सवाल यही है कि इस इलाके में गैस की उपलब्धता आसान काम होगी और समस्या से छुटकारा कैसे मिलेगा।