
MP News :मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) के रिटायर्ड इंजीनियर-इन-चीफ जीपी मेहरा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बड़ा छापा मारा है। इस छापे में करोड़ों रुपये की संपत्ति और नकदी बरामद हुई है।भोपाल और नर्मदापुरम जिले के चार ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई हुई।
क्या मिला?
– सोना और चांदी : 2 किलो 649 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत लगभग ₹3 करोड़ 5 लाख) और 5 किलो 523 ग्राम चांदी (अनुमानित कीमत लगभग ₹5 लाख 93 हजार)
– नकदी: ₹36 लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई है।
– प्रॉपर्टी: 10 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है।
– फैक्ट्री और लग्जरी गाड़ियां: पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री और 4 फोर-व्हीलर वाहन (फोर्ड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किया सोनेट और मारुति सियाज) बरामद हुए हैं।
मिनी मालदीव बनाने की तैयारी
– जीपी मेहरा के सैनी गांव में स्थित रिसॉर्ट में मिनी मालदीव की तर्ज पर निर्माण कार्य चल रहा था।
– 32 निर्माणाधीन कॉटेज और 7 निर्मित कॉटेज मिले हैं।
– 17 टन शहद और 2 बड़े तालाब भी बरामद हुए हैं।
अगली कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस ने जीपी मेहरा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संपत्ति संबंधी दस्तावेज, एफडी, शेयर और बीमा संबंधी दस्तावेजों की जांच जारी है।