
यरुशलम। इजरायल ने शुक्रवार को दो हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी से ईरान समर्थित हूती समूह द्वारा दागी गई दो मिसाइलों को नष्ट कर दिया। ये मिसाइलें तेल अवीव शहर और रेमेट डेविड वायुसेना अड्डे को निशाना बनाकर दागी गई थीं।
ट्रंप ने अपनी सेना को दिया हूतियों को खत्म करने का आदेश
-
अमेरिका की सैन्य तैनाती बढ़ाई जा रही
ट्रंप के इस आदेश के बाद पश्चिम एशिया में अमेरिका की सैन्य तैनाती बढ़ाई जा रही है। यमन के निकट अदन की खाड़ी में कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन स्ट्राइक ग्रुप तैनात किया गया था लेकिन वह हूती को काबू करने में सफल नहीं हुआ है। उल्टे हूती ने उससे छोड़े गए अत्याधुनिक ड्रोन गिराने शुरू कर दिए। अब ट्रंप के आदेश के बाद रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दूसरे विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन को वहां भेजने के निर्देश दिए हैं। दो दिन में इस युद्धपोत के पश्चिम एशिया में पहुंचने के बाद हूती के खिलाफ अमेरिका का अभियान तेज होगा।