कोरबा। कोरबा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के हेलीपैड क्षेत्र के पास ग्रीन बेल्ट में फिर से अवैध निर्माण शुरू हो गया है। इस पर इसलिए हैरानी जताई जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले ही कोरबा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने एक आदेश के तहत इस पर रोक लगाई थी।
सबसे हैरानी की बात यह भी है कि हेलीपैड के बिल्कुल नजदीक से इस प्रकार के अवैध निर्माण को कराया जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे लोग कौन हैं और उन्हें किसका आशीर्वाद मिला हुआ है, जिसके कारण वह प्रशासन के आदेश और निर्देश को ठेंगा दिखाने पर आमादा है। खबर के अनुसार व्यापक पैमाने पर हेलीपैड के नजदीक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की नर्सरी इलाके में पेड़ों की कटाई के साथ निर्माण को कराया जा रहा है। पर्यावरण से जुड़ी समस्या को लेकर जब हर तरफ गंभीर चिंता दिखाई जा रही है, तब ऐसी स्थिति में हरियाली को समाप्त करने और अवैध निर्माण किए जाने से हालत क्या हो सकते हैं, इसे बड़ी आसानी से समझा जा सकता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि कोरबा क्षेत्र का यह एकमात्र ऑक्सीजोन है। इसके संरक्षण को लेकर पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह के द्वारा लगातार पत्राचार किया जाता रहा है और अधिकारियों से इसके संरक्षण की मांग की गई। उनकी आपत्ति पर यहां पेड़ों की कटाई और अवैध निर्माण पर रोक लगाने का काम किया गया। कुछ समय तक रुक लगी रही और फिर से निर्माण शुरू हो जाने से सवाल उठ रहा है कि आखिर आदेश सही था या फिर निर्माण करने वाले प्रशासन पर हावी हैं।