गाजा। भूख और प्यास से आकुल गाजा पर मंगलवार को भी इजरायली हमले जारी रहे। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है जिसमें कहा गया है कि अगर युद्धग्रस्त क्षेत्र में और जल्द से जल्द खाद्य सहायता नहीं पहुंची तो 48 घंटों के भीतर गाजा में 14,000 बच्चे मर सकते हैं। हालांकि सहयोगी देशों के दबाव में सोमवार को इजरायल ने दो मार्च से जारी रोक खत्म कर गाजा में खाद्य सामग्री, पेयजल और दवाइयों के नौ ट्रकों को जाने दिया जबकि वहां की प्रतिदिन की जरूरत करीब 500 ट्रक सामग्री की है। ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने गाजा की स्थिति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है और इजरायल से गाजा में अविलंब पर्याप्त मानवीय सहायता भेजने के लिए कहा है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा कि सोमवार को केवल पांच ट्रक मानवीय सहायता लेकर गाजा पहुंचे, जिसमें बच्चों के लिए भोजन भी शामिल था।
इजरायल द्वारा कई सप्ताह तक की गई पूरी नाकाबंदी के बाद यह मानवीय सहायता बेहद कम है। उन्होंने कहा कि सहायता अभी भी जरूरतमंद समुदायों तक नहीं पहुंची है।