
कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर जिला जेल बैकुण्ठपुर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जेल के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। रक्तदान शिविर जेल परिसर में ही आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। ऐसे आयोजन से जेल प्रशासन ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज में मानवता और सेवा का सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया। कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक एस. के. आबिद रजा ने जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल एवं उनकी संपूर्ण टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।