
कोरबा। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 17-18 मई को आयोजित 13वीं साउथ एशिया हकुआकाई कराटे 2025 चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों ने कुल 13 मेडल और तीन ट्रॉफी अपने नाम कीं। खिलाडिय़ों का चयन जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
कोरबा की रेलवे स्टेशन पर भारी तामझाम के साथ इन खिलाडिय़ों का स्वागत सत्कार किया गया। मेरठ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में कोरबा, जशपुर, शक्ति और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। कोरबा और जशपुर के खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया। छत्तीसगढ़ टीम के कोच ने मीडिया को बताया कि हमारे खिलाडिय़ों ने गोल से लेकर सिल्वर और ब्रांच मेडल वह ट्रॉफी जीती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों का चयन आगामी 9-10 अगस्त को जापान के टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड हकुआकाई चैंपियनशिप के लिए हुआ
खबर के अनुसार टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए खिलाडिय़ों को बेहतर तरीके से तैयार किया जाएगा। उम्मीद करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे। कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारा संगठन खिलाडिय़ों के प्रतिभा को निखारने के लिए काम कर रहा है और इसी का परिणाम है कि लगातार उनके प्रदर्शन में सुधार आ रहा है और वह सफलता हासिल कर रहे हैं।