हिसार, १९ मई ।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई न्यू अग्रसेन कालोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में यह तो साफ हो गया है कि पहलगाम में भारतीयों पर हुए अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आरोपित ज्योति मल्होत्रा पाक के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। उस दौरान उसने क्या जानकारियां शेयर की अभी इसकी जांच चल रही है। ज्योति मल्होत्रा ने सेना से जुड़ी जानकारियां शेयर की है या नहीं अभी इस बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया। वहीं पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि अभी तक जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा की ट्रैवल के दौरान अपनी इनकम से अधिक खर्चे थे। उसके पास ये पैसा कहां से आया उसकी गंभीरता से जांच कर रहे हैं।इसके अलावा साइबर सेल और इकानोमिक सेल ब्लागर ज्योति मल्होत्रा के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रहे हैं। साथ में लैपटाप और मोबाइल की डिटेल भी देखी जा रही है। तीन दिन में लैपटाप और मोबाइल का सभी डेटा चेक हो जाएगा उसके बाद सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि पहलगाम में हुए हमले से पहले ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा जनवरी में कश्मीर में गई थी। वहां की वीडियो भी उसने इंटरनेट पर शेयर की है। पहलगाम में हुए हमले से पहले कश्मीर जाने और उसके बाद पाकिस्तान जाने के बीच क्या कनेक्शन है इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।वह तीन बार पाकिस्तान गई और उसके बाद चीन। इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। ज्योति से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई और नंबर मिले हैं जो संदिग्ध है। इन नंबरों पर ज्योति की बातचीत और चैट होती थी। पुलिस शक के आधार पर उसे जांच में शामिल करेगी। पुलिस नेशनल एजेंसियों ने जो डाटा जुटाया है उसे भी जांच में शामिल करेगी।
पुलिस ज्योति को दिल्ली भी ले जा सकती है। ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। अब चौथी बार उसने पाकिस्तान जाने के लिए वीजा अप्लाई किया था, लेकिन वीजा नहीं लगा। वीजा लगवाने के लिए ही वह छह मार्च को दिल्ली गई थी।
वहां पर पाक हाईकमान कमीशन में वीजा के लिए अप्लाई किया था। पुलिस ज्योति के सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है।ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में हुए हमले और आपरेशन सिंदूर के दौरान पाक खुफिया के अधिकारियों के टच में थी। आरोपित के मोबाइल और लैपटाप की जांच की जा रही है। हम सेंट्रल एजेंसी के टच में है। ज्योतित की तरफ से क्या जानकारियां शेयर की गई है इस बारे में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।