बिहार। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है. बिहार के मोतिहारी से 10 लाख के इनामी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने मोतिहारी पुलिस के साथ मिलकर आतंकी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मोतिहारी में मिली सफलता के बाद रविवार को एनआईए ने बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा को भी गिरफ्तार किया. हरविंदर 2016 में नाभा जेल से भागने वाले कुख्यात अपराधियों में से एक था. कश्मीरा सिंह पर 10 लाख का इनाम एनआईए ने घोषित किया था. उस पर दिल्ली समेत देश के अलग-अलग जगहों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. काश्मीर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत मामला दर्ज है. कश्मीरा सिंह लुधियाना का मूल निवासी है. उस पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और द इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन द्वारा देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रची गई साजिश से संबंधित मामला दर्ज है. इसके अलावा उसपर के अन्य संगीन मामले दर्ज है जिसकी पड़ताल की जा रही है.