
कोरबा . एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक सचिन तानाजी पाटील की अगुवाई में एसईसीएल के अधिकृत ग्राम खोडरी गांव के प्रमुख व्यक्तियों को ग्राम खमरिया बसावट का निरीक्षण कराया। सभी लोगों द्वारा बसावट स्थल को पसंद किया गया साथ ही कुछ सुझाव भी दिए गए जिसे कुसमुंडा महाप्रबंधक के द्वारा सहर्ष स्वीकार कर यथासंभव कार्यों को करने के लिए सहमति भी प्रदान की। खमरिया बसावट को देखकर सभी लोग बहुत प्रसन्नता जताए। इस दौरान भू राजस्व अधिकारी जी आर भास्कर, के एस चौहान, बसावट प्रभारी उज्ज्वला बनर्जी, सिविल विभाग एवं कार्य से संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक कुसमुंडा द्वारा सभी ठेकेदारों एवं सिविल विभाग के लोगों को निर्देशित किया गया की कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता में विशेष ध्यान दें जिससे खदान प्रभावितों को जल्द से जल्द ग्राम खमरिया में बसावट मिल सके।आपको बता दे बीते कई वर्षों से ग्राम खमरिया की अधिग्रहित जमीन के लिए कुसमुंडा प्रबंधन जद्दोजहद कर रही थी। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन और ग्रामीणों में आपसी तालमेल बैठा । इसके बाद बड़े भूभाग को चिन्हांकित कर इस पर फिर से कब्जा लिया गया। जिसके बाद यहां खदान प्रभावित ग्रामीणों को बसावट देने के तैयारी शुरू कर दी गई। अभी इस बसावट क्षेत्र में सड़क बिजली, पानी और नाली इत्यादि का निर्माण कार्य चल रहा है। आपको बता दें ग्राम खमरिया में कुसमुंडा खदान प्रभावित ग्राम खोडरी के लोगों को बसावट देना है जिस पर तेजी से काम चल रहा है इसी कड़ी में आज ग्राम खोडरी के ग्रामीणों ने कुसमुंडा महाप्रबंधक के साथ बसावट क्षेत्र का निरीक्षण किया और बसावट स्थल को लेकर अपनी संतुष्टि जताई।