गोधना। ग्राम पंचायत कुकदा में पटवारी की नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाम जुड़वाने, राशन वितरण और जमीन संबंधी रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य अटके पड़े हैं। आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न होने के कारण ग्रामीणों को बी-1 जैसे जरूरी कागजात भी नहीं मिल पा रहे हैं।कुकदा निवासी महेश कश्यप ने बताया कि पटवारी के नहीं होने से उनके किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का फॉर्म और भूमि से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी तरह ही गांव के दर्जन भर से अधिक किसान इसी समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन इस पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है। इसके साथ ही, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक शासकीय कार्यों के लिए भी ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है, क्योंकि गांव में पटवारी नहीं हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में पटवारी की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराएं, ताकि ग्रामीणों को हो रही असुविधा दूर हो सके। पंचायत ने कहा है कि पटवारी के न रहने से ग्रामीणों के कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे हैं, जिससे उनमें नाराजगी है।