अकलतरा। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश्वर टंडन के नेतृत्व में मुख्य मार्ग पर संचालित देसी और अंग्रेजी शराब दुकान को वार्ड नंबर 20 में नगर पालिका द्वारा बनाए गए भवन में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर आबकारी निरीक्षक शिल्पा दुबे को ज्ञापन सौंपा गया। महेश्वर टंडन ने बताया कि मुख्य मार्ग पर शराब दुकान होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। सडक़ किनारे 10 से 15 चखना दुकानें चल रही हैं और शराबी सडक़ पर ही शराब पीते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। नगर पालिका परिषद ने वार्ड नंबर 20 में शराब दुकान के लिए भवन बनवाया है और परिषद की बैठक में दुकान स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर दुकान नहीं हटाई गई तो धरना और आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की होगी। पूर्व युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अविनाश साहू ने बताया कि शाम के समय इंदिरा उद्यान घूमने जाने वाली महिलाओं को शराबियों की वजह से दिक्कत होती है। मुख्य मार्ग पर नियम विरुद्ध चखना दुकानें चल रही हैं और लोग सुबह से देर रात तक वहीं बैठकर शराब पीते हैं। इसके बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आबकारी निरीक्षक ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देने और मामले में पहल करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संतोष सिंह बैस, अविनाश लाटा और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।