बांकीमोंगरा में अशांति
कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में बीती रात एक राजमिस्त्री की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तिरीथ राम यादव के रूप में हुई है, जो पंखा दफाई दो नंबर में अपने परिवार के साथ निवासरत थे।
इस संबंध में मिली सूचनाओं में बताया गया कि घटना शुक्रवार देर रात की है। पेशे से राजमिस्त्री का कामकर जीवन यापन करने वाला तिरीथ राम यादव अपने परिवार के साथ पंखादफाई में निवास करता था। घटना दिवस को वह रात्रि घर पहुंचा। सदस्यों ने भोजन किया और फिर सो गये। अगले कुछ घंटों में क्या होने वाला है, इस बारे में किसी को कल्पना नहीं थी। खबर के अनुसार घर के मुखिया की लाश लगभग रात 1 बजे उनके घर के आंगन में मिली। उनकी छोटी बेटी जब किसी कार्यवश आंगन में आई, तो उसने अपने पिता को खून से लथपथ देखा और चीख उठी।
शोर सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर इक_ा हो गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए दर्री सीएसपी के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। आज सुबह डॉग स्कवाड को मौके पर बुलाया गया, जिसने इस इलाके का जायजा लिया। इस दौरान कुछ क्लू मिले, जिन पर गौर किया गया। सीन ऑफ क्राईम, क्राईम ब्रांच और फॉरेसिंक एक्सपर्ट ने भी यहां का मुआयना किया। बताया गया कि कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जिस तरीके से तिरीथ राम की हत्या की गई है उस पर कई सवाल खड़े हो गये है। घर के आंगन में शव का मिलना भी संदेहास्पद लग रहा है। बांकीमोंगरा पुलिस ने इस मामले में मर्ग के साथ हत्या कर प्रकरण कायम कर लिया है। बताया गया कि अब तक की पूछताछ में कोई अहम जानकारी नहीं लग सकी है। पुलिस का कहना है कि कई संभावित बिंदूओं पर अलग-अलग स्तर पर मामले की जांच की जायेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा। बांकीमोंगरा की जनता भी इंंतजार में है कि तिरीथ राम की हत्या की वजह और इसमें शामिल आरोपियों के चेहरे भी जल्द बेनकाब हो।