चिरमिरी। बीते दिवस चिरमिरी के कुरासिया कॉलरी के विवेकानंद भवन गोदारीपारा में भारतीय गोरखाली समाज सेवा समिति चिरमिरी के द्वारा नेपाली नव वर्ष विक्रम संवत् 2082 ओर मिलन समारोह बड़ी हर्षोल्लास ओर धूमधाम से मनाया गया जिसमें एसोशिएशन ऑफ गोरखाली महिला सृजना क्लब के अध्यक्ष सुमिता शर्मा सचिव प्रतिभा सिंह कोषाध्यक्ष सरोज साई उपाध्यक्ष राखी महाजन का विशेष योगदान रहा इस समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री राम नरेश राय महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी रहे साथ ही सभापति श्री संतोष सिंह जी रूढ्ढष्ट सदस्य श्रीमती आयुषी सिंह रूढ्ढष्ट सदस्य श्री राम औतार श्री राहुल भाई पटेल वार्ड नंबर 34 के पार्षद शामिल हुए आए सभी अतिथियों का गोरखली समाज कि वरिष्ठ महिलाओं और महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने तिलक चंदन ओर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही समाज के बच्चों, युवाओं ओर महिलाओं के द्वारा नेपाली संस्कृति कि मनोरम दृश्य और नेपाली गीत में नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही बहौत सारे गेम का आयोजन किया गया। भारतीय गोरखाली समाज सेवा समिति चिरमिरी के संरक्षक श्री देवेंद्र नाथ शर्मा के मौजूदगी में अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद, कोषाध्यक्ष दुर्गा बहादुर श्रेष्ठ सचिव सागर शर्मा सह सचिव कमल सिंह गुरुंग एवं समाज के वरिष्ठ गणमान्यजन लाल बहादुर, रिखी सिंह गुरुंग, शंकर बहादुर, उत्तम बहादुर एवं समाज के अन्य सदस्य ओर महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुई।