कोरबा। पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सक्ती रियासत के राजा एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह के हाल ही में हुए निधन के पश्चात उनके निवास जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और ईश्वर से प्रार्थना की, कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। शोकाकुल परिवार एवं उनके शुभचिंतकों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।