
रामानुजगंज। नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष शीला जायसवाल सहित सभी पार्षदों के द्वारा आज चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि को शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नगर पालिका कार्यालय में प्रथम प्रवेश की औपचारिकता को पूर्ण कर कार्यभार ग्रहण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने एक स्वर में नगर विकास के लिए एकजुटता एवं प्रतिबद्धता की बात कही। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आर.के. पटेल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात रमन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री राम विचार नेताम सांसद चिंतामणि महाराज के सहयोग से रामानुजगंज में ऐतिहासिक विकास कार्य होंगे। नगर पंचायत रामानुजगंज के नगर पालिका बनने के बाद हुए प्रथम नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों के निर्वाचित होने के बाद शपथ ग्रहण उपरांत आज नवरात्र के सप्तमी के तिथि को नगर पालिका कार्यालय में प्रथम प्रवेश का कार्यक्रम नगर के वरिष्ठ पुरोहित नंदकुमार पांडे, महामाया मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे सहित अन्य पुजारीयो के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर कराया गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के प्रथम प्रवेश को लेकर पूरे नगर पालिका को फूलों से सजाया गया था। रंगोली बनाई गई थी एवं कार्यालय प्रवेश करते के साथ जमकर आतिशबाजी हुई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि हमारे नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों ने निर्वाचित होने के बाद से ही नगर विकास से संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिया है। नगर विकास के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं। जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य अनवरत रूप से होंगे। इस दौरान पार्षद सुमित गुप्ता, सुरेश पुरी, प्रतीक सिंह, विजय रावत, विकास गुप्ता, अर्जुन दास, रूपवंती जायसवाल, पवन गुप्ता, मनीषी गुप्ता, पुष्पा श्रीवास्, उषा गुप्ता सहित नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका के वरिष्ठ कर्मचारी अजय गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा किया गया। रमन अग्रवाल ने 19 वे अध्यक्ष के रूप में किया कार्यभार ग्रहण नगर पंचायत से नगर पालिका बनने के बादसम्पन्न हुए प्रथम चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में रमन अग्रवाल ने जहां प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया वही व इसके पूर्व लगातार दो बार में नगर पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं।