
जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि हम पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की धमकियों की परवाह नहीं करते। वैश्विक समुदाय को यह विचार करना चाहिए कि क्या पाकिस्तान जैसे दुष्ट देश के पास परमाणु हथियार होना उचित है। राजनाथ सिंह ने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में ले। वहीं रक्षामंत्री के इस बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया देकर जाहिर भी किया।
राजनाथ सिंह ने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में ले। वहीं रक्षामंत्री के इस बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया देकर जाहिर भी किया। सैनिकों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को नए सिरे से परिभाषित किया है। अब भारत की धरती पर होने वाले आतंकी हमलों को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आतंकवाद के रोग के लिए ऑपरेशन सिंदूर जैसी दवा देना जरूरी है।कश्मीर में सैनिकों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बधाई देने के दौरान, रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद का समूल नाश करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि कोई भी देश की ओर आंख उठाकर न देख सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।