जयपुर, १४ मई ।
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद अब पाकिस्तान ने सीमा के पास मोबाइल नेटवर्क की रेंज बढ़ा दी है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां इन इलाकों में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रही हैं। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इस तरह की सूचना के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई हैं। खासकर श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।उधर, श्रीगंगानगर के कलेक्टर डॉ. मंजू व जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर स्थानीय नागरिकों को पाकिस्तानी सिम कार्ड और नेटवर्क का उपयोग नहीं करने की चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी इन इलाकों में पाकिस्तानी सिमकार्ड और नेटवर्क का उपयोग होता रहा है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई लोग पकड़े गए, जिनके पास पाकिस्तानी सिमकार्ड मिले। जैसलमेर में सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है। स्थानीय नागरिकों को हाई अलर्ट के तहत नियमों का पालन करना होगा। उन्हें बीएसएफ और पुलिस चेकपोस्ट पर जानकारी देनी होगी। परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य है और आवाजाही सुबह से दोपहर तीन बजे तक ही होगी।