
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत गदबदी निवासी जयराम लोधी पिता रामगोपाल कि घर में दिनदहाड़े हुई चोरी को को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वही सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा प्रार्थी से आवेदन लेकर जांच प्रक्रिया चालू की गई है।
आज तक इस दिनदहाड़े हुए उनकी कोई भी पता नहीं चल रहा है वही ग्रामीणों के द्वारा यह भी जानकारी दी गई थी। जयराम लोधी यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना 23/05/2025को दिन 11/00बजे पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगा कर अपने पुराने घर चला गया और अपने बच्चों का आधार कार्ड को सुधरवाने के लिए बैकुंठपुर जाना था मैं नहा के खाना खाने के बाद मैं आधार कार्ड लेने नया घर 2/30 बजे गया तो मैं देखा कि मेरे घर का ताला टूटा था अन्दर देखा तो पेटी का ताला तोड़ के15000 पैसा और मेरी पत्नी के जेवर जिसमें कान का गले का मंगलसूत्र नाक का प्रधान पायल दो जोड़ी और मेरे बेटी का भी पायल था जो कोई चोर पूरा चोरी करके ले गया है।
उसके बाद मैं थाना गया वहां रिपोर्ट दर्ज कर के घर आया और आज तक पुलिस द्वारा अभी तक चोर को पकड़ नहीं पाई। इस प्रकार की घटनाओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दर्शन का माहौल है तो वह पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाललिया निशान उठ रहे हैं। मामला चाहे जो भी हो लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी कोतवाली की पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।