
कोरबा। बारिश और गंदे पानी की निकासी हर हाल में हो आम नागरिक एवं व्यवसायिक चाहते हैं। कोई यह नहीं चाहता कि पानी का जमाव कहीं पर भी हो और इससे समस्याएं उत्पन्न हो। पावर हाउस रोड मे रहने वाली बड़ी आबादी ऐसी ही समस्या से लंबे समय से जूझ रही हैं। उन्होंने आयुक्त के ध्यान में इस समस्या को लाया है और कहा है कि इस बारिश से पहले समाधान हो जाना चाहिए। इस इलाके में रहने वाले गोपाल अग्रवाल, प्रमोद, अरनव, एचपीएस साहू और अन्य नागरिकों ने जल जमाव की समस्या से हो रही परेशानी निगम आयुक्त आशुतोष पांडे के संज्ञान में लाई है। इन लोगों ने आयुक्त से भेंट की और उन्हें बताया कि पावर हाऊस रोड बाईपास केनाल रोड के समीप दर्जनों आवासीय परिसर एवं वर्षा ऋतु की पानी नहर में निकासी के रूप में होती थी। लेकिन पिछले वर्षों में अनियोजित विकास के अंतर्गत पार्किंग एवं सिटी सेंटर मॉल निर्माण इस क्षेत्र में हुआ है । यह बात अलग है कि इसके लिए संबंधित संस्था ने निर्माण की अनुमति प्रदान की। इस दौरान कई चीजों को ध्यान में नहीं रखा गया। इसके कारण उपरोक्त आवासीय परिसर एवं बारिश का पानी दो वर्षों से पावर हाऊस रोड तक पहुंच जा रहा है। नगर निगम के संज्ञान में इस बात को प्रमुख रूप से लाया गया है कि लंबे समय से जिस इलाके से होकर पानी निकासी की व्यवस्था थी, उसी जगह पर करोड़ों की लागत से पार्किंग का निर्माण करा दिया गया है। जिससे विगत कुछ वर्षों से वर्षा ऋतु में व्यवसायी वर्गों को भारी परेशानी हो रही है। जल जमाव की स्थिति निर्मित होने के साथ अन्य समस्याएं भी खड़ी हो रही है। अलग-अलग माध्यम से इस मुद्दे को अधिकारियों की जानकारी में लाया गया।
लोगों की शिकायत इस बात को लेकर भी है कि उन्हें आश्वासन जरूर मिले लेकिन परिणाम नहीं।नागरिकों ने हालिया बारिश में हुई परेशानी के साथ अगले जून से रेनी सीजन की सक्रियता के दौरान उत्पन्न होने वाली स्थिति और अपनी चिंता से निगम आयुक्त को अवगत कराया है। कहा गया है कि प्रतिकूल स्थिति से पूर्व लंबे समय से बनी हुई समस्या का निराकरण कराया जाना चाहिए। नागरिकों ने इस मामले में श्रम उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर संजू देवी राजपूत और जोन कमिश्नर को भी अवगत कराया है।